Album Cover Dil Ko Karaar Aaya (From "Sukoon")

Dil Ko Karaar Aaya (From "Sukoon")

Yasser Desai

2

दुआ भी लगे ना मुझे, दवा भी लगे ना मुझे

जब से दिल को मेरे तू लगा है

नींद रातों की मेरी, चाहत बातों की मेरीचैन को भी मेरे तूने यूँ ठगा है

जब साँसें भरूँ मैं

बंद आँखें करूँ मैं

नज़र तू यार, आया

दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया

पहली-पहली बार आया, ओ, यारा

दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया

पहली-पहली बार आया, ओ, यारा

हर रोज़ पूछें ये हवाएँ, हम तो बता के हारे

क्यूँ ज़िक्र तेरा करते हैं हम से तारे?

हर रोज़ पूछें ये हवाएँ, हम तो बता के हारे

क्यूँ ज़िक्र तेरा करते हैं हम से तारे?

अब क़िस्से हैं तेरे

इन होंठों पे मेरे इज़हार आया, यारा

दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया

पहली-पहली बार आया, ओ, यारा

दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया

पहली-पहली बार आया, ओ, यारा

Lagu lain oleh Yasser Desai