Album Cover Aaye Ho Meri Zindagi Mein (From "Raja Hindustani")

Aaye Ho Meri Zindagi Mein (From "Raja Hindustani")

Udit Narayan

2

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन केमेरे दिल में यूँ ही रहना, हाए

मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

आँखों में तुम बसे हो सपने हज़ार बन के

आँखों में तुम बसे हो सपने हज़ार बन के

मेरे दिल में यूँ ही रहना, हाए

मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

घूँघट में हर कली थी, रंगों में ना ढली थी

घूँघट में हर कली थी, रंगों में ना ढली थी

ना शोख थी हवाएँ, ना खुशबू मनचली थी

आया है अब के मौसम कैसा खुमार बन के?

आया है अब के मौसम कैसा खुमार बन के?

मेरे दिल में यूँ ही रहना, हाए

मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

मन का नगर था खाली, सूखी पड़ी थी डाली

मन का नगर था खाली, सूखी पड़ी थी डाली

होली के रंग फ़िके, बेनूर थी दिवाली

रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फ़ुहार बन के

रिमझिम बरस पड़े हो तुम तो फ़ुहार बन के

मेरे दिल में यूँ ही रहना, हाए

मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

आँखों में तुम बसे हो सपने हज़ार बन के

मेरे दिल में यूँ ही रहना, हाए

मेरे दिल में यूँ ही रहना तुम प्यार-प्यार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

आए हो मेरी ज़िन्दगी में तुम बहार बन के

Lagu lain oleh Udit Narayan