Album Cover BHAGWADHARI

BHAGWADHARI

Bucks Boy

3

Bucks Boy Music

श्री राम जी का परचम लहरा के आए हैं भगवाधारीअरे, दुश्मन की लंका लगा के आए हैं भगवाधारी

श्री राम जी का परचम लहरा के आए हैं भगवाधारी

अरे, रावण की लंका जला के आए हैं भगवाधारी

त्रिकालदर्शी के ये अंश, पवन वेग के हैं वंश

अष्ट सिद्धि दाता उड़े प्राकाम्य सिद्धि संग

सारा समुद्र ये लाँघे, महाबली रुद्र अंश

सिंहिका का वध करके पहुँचे लंका बजरंग

सीता माता चरणकमल, स्पर्श करे ये दिव्य ललन

पहुँचाए संदेशा, आएँगे श्री राम, लखन जल्दी ही

बात करे, फल देहि

ख़ुश हुई कुलदेवी, सीता जगत जन देई

अरे, बोल बजरंग बली की जय!

अरे, बोल बजरंग बली की जय!

माता अंजनी के लाल महाबली की जय!

अरे, बोल बजरंग बली की जय!

श्री राम जी का परचम लहरा के आए हैं भगवाधारी

अरे, दुश्मन की लंका लगा के आए हैं भगवाधारी

श्री राम जी का परचम लहरा के आए हैं भगवाधारी

अरे, रावण की लंका जला के आए हैं भगवाधारी

करे हनु द्वंद्व, अशोक वाटिका विध्वंस

सारे राक्षसों का मर्दन, हाँ, करे मेरे बलवंत

अक्ष-कुमार अंत करे महाबली हनुमंत

वानर वीर गाथा सुन राक्षस राज भयबँध

आया मेघनाद करने बजरंग बली वसीत

चलाया जो ब्रह्मास्त्र, पञ्चमुखी हुए अधीन

ब्रह्मा जी का सम्मान, करे हुए ये अस्त्र बँधित

रावण की महामसभा में हनुमंत उपस्थित

क्रोधित अपमान से, रावण कर्मकांड से

चेतावनी लंकेश को दे दी शब्द बाण से

दुष्ट माना नहीं ज्ञान से, अनमोल वचन दान से

लगा दी, हाँ, अग्नि पूँछ में हनुमान के

अब तांडव हुआ ये शुरू, रावण का टूटा ग़ुरूर

रुद्र रूप धारण हनुमंत बने युद्धगुरु

अग्नि देव भी प्रसन्न, हनुमंत संग चलु

जला दी, हाँ, लंका सारी, सोने की चिड़िया, गुरु

अरे, बोल बजरंग बली की जय!

अरे, बोल बजरंग बली की जय!

राजा केसरी के नंद महाबली की जय!

अरे, बोल बजरंग बली की जय!

श्री राम जी का परचम लहरा के आए हैं भगवाधारी

अरे, दुश्मन की लंका लगा के आए हैं भगवाधारी

श्री राम जी का परचम लहरा के आए हैं भगवाधारी

अरे, रावण की लंका जला के आए हैं भगवाधारी

Lagu lain oleh Bucks Boy