Atif Aslam
पहली नज़र में कैसा जादू कर दिया
तेरा बन बैठा है मेरा जिया
जाने क्या होगा, क्या होगा क्या पताइस पल को मिल के आ जी लें ज़रा
मैं हूँ यहाँ, तू है यहाँ, मेरी बाँहों में आ, आ भी जा
ओ, जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ, मेरी बाँहों में आ, भूल जा, हाँ
ओ, जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ, मेरी बाँहों में आ, भूल जा, हाँ
Baby, I love you, baby, I love you
Baby, I love you, baby, I love you so
Baby, I love you, oh, I love you
I love you, I love you so, baby, I love you
हर दुआ में शामिल तेरा प्यार है
बिन तेरे लम्हा भी दुश्वार है
धड़कनों को तुझसे ही दरकार है
तुझसे हैं राहतें, तुझसे हैं चाहतें
हर दुआ में शामिल तेरा प्यार है
बिन तेरे लम्हा भी दुश्वार है
धड़कनों को तुझसे ही दरकार है
तुझसे हैं राहतें, तुझसे हैं चाहतें
तू जो मिली एक दिन मुझे, मैं कहीं हो गया लापता
ओ, जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ, मेरी बाँहों में आ, भूल जा, हाँ
ओ, जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ, मेरी बाँहों में आ, भूल जा, हाँ
कर दिया दीवाना दर्द-ए-ख़ास ने
चैन छीना इश्क़ के एहसास ने
बेख़याली दी है तेरी प्यास ने
छाया सुरूर है, कुछ तो ज़रूर है
कर दिया दीवाना दर्द-ए-ख़ास ने
चैन छीना इश्क़ के एहसास ने
बेख़याली दी है तेरी प्यास ने
छाया सुरूर है, कुछ तो ज़रूर है
ये दूरियाँ जीने ना दें, हाल मेरा तुझे ना पता
ओ, जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ, मेरी बाँहों में आ, भूल जा, हाँ
ओ, जान-ए-जाँ, दोनों जहाँ, मेरी बाँहों में आ, भूल जा, हाँ
Baby, I love you, baby, I love you
Baby, I love you, baby, I love you so
Baby, I love you, ooh, I love you
Baby, I love you, I love you