Album Cover Aaya Na Tu

Aaya Na Tu

Arjun Kanungo

4

तुम कभी ना कहोगे

क्यूँ ना हम ही ये बोल दे

हो कहाँ ये बताओहम वहां चल के आ जाएंगे

भीगे-भीगे मौसम खिले थे जहां

तेरे मेरे रस्ते मिले थे जहां

बाहों में तेरी दिन ढले थे जहां

आ गया मैं, वो-ओ-ओ-ओ-ओ...

मगर आया ना तू

आया ना तू

आया ना तू

मगर आया ना तू

आया ना तू

आया ना तू

बैठे-बैठे सोचूं कभी मैं तुझे

आंखो को मेरी तू कहीं ना दिखे

ऐसे में मैं आवाज़ दूँ तो किसे

हूँ यहीं मैं वो-ओ-ओ-ओ-ओ...

मगर आया ना तू

आया ना तू

आया ना तू

मगर आया ना तू

आया ना तू

आया ना तू

सोचा था अगर मैं मिलूंगी तुझे

मेरे दिल की बातें कहूँगी तुझे

शायद तू बड़ी दूर है जा चुका

मैं अकेली रह गयी, ना जाने तू कहाँ खो गया

जाते-जाते तू मुड़ के फिर देख ले

दिल कहता है फिर एक दफा ढूंढ ले

आएगी कभी वो यहीं लौट के

हूँ यहीं मैं हो-ओ-ओ-ओ-ओ...

मगर आया ना तू

आया ना तू

आया ना तू

मगर आया ना तू

आया ना तू

आया ना तू

मगर आया ना तू

आया ना तू

आया ना तू

मगर आया ना तू

आया ना तू

आया ना तू

Lagu lain oleh Arjun Kanungo