Album Cover Yeh Fitoor Mera

Yeh Fitoor Mera

Arijit Singh

4

ज़िन्दगी ने की हैं कैसी साजिशें

पूरी हुई दिल की वो फरमाईशें

माँगी दुआ एक तुझ तक जा पहुँची

परवरदिगारा, परवरदिगारा

कैसी सुनी तूने मेरी ख़ामोशी

परवरदिगारा

ये फ़ितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब

ये फ़ितूर मेरा रहमत तेरी

ये फ़ितूर मेरा मैंने बदला रे मेरा नसीब

ये फ़ितूर मेरा चाहत तेरी

ओ परवरदिगारा, परवरदिगारा

धीमे-धीमे जल रही थी ख्वाहिशें

दिल में दबी घुट रही फरमाईशें

बन के धुँआ वो तुझ तक जा पहुँची

परवरदिगारा, परवरदिगारा

दीवानगी की हद मैंने नोची

ओ परवरदिगारा

ये फ़ितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब

ये फ़ितूर मेरा रहमत तेरी

ये फ़ितूर मेरा मैंने बदला रे मेरा नसीब

ये फ़ितूर मेरा चाहत तेरी

ओ परवरदिगारा, परवरदिगारा

(परवरदिगारा, परवरदिगारा)

(परवरदिगारा, परवरदिगारा)

ये फ़ितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब

ये फ़ितूर मेरा रहमत तेरी

ये फ़ितूर मेरा मैंने बदला रे मेरा नसीब

ये फ़ितूर मेरा चाहत तेरी

परवरदिगारा, परवरदिगारा