Album Cover Desh Mere (From "Bhuj The Pride Of India")

Desh Mere (From "Bhuj The Pride Of India")

Arijit Singh

4

ओ, देस मेरे, तेरी शान पे सदक़े

कोई धन है क्या तेरी धूल से बढ़ के?

तेरी धूप से रौशन, तेरी हवा पे ज़िंदातू बाग़ है मेरा, मैं तेरा परिंदा

है अर्ज़ ये दीवाने की, जहाँ भोर सुहानी देखी

एक रोज़ वहीं मेरी शाम हो

कभी याद करे जो ज़माना, माटी पे मर-मिट जाना

ज़िक्र में शामिल मेरा नाम हो

ओ, देस मेरे, तेरी शान पे सदके

कोई धन है क्या तेरी धूल से बढ़ के?

तेरी धूप से रौशन, तेरी हवा पे ज़िंदा

तू बाग़ है मेरा, मैं तेरा परिंदा

आँचल तेरा रहे, माँ, रंग-बिरंगा, ओ-ओ

ऊँचा आसमाँ से हो तेरा तिरंगा

जीने की इजाज़त दे-दे या हुक्म-ए-शहादत दे-दे

मंज़ूर हमें जो भी तू चुने

रेशम का हो वो दुशाला या कफ़न सिपाही वाला

ओढ़ेंगे हम जो भी तू बुने

ओ, देस मेरे, तेरी शान पे सदके

कोई धन है क्या तेरी धूल से बढ़ के?

तेरी धूप से रौशन, तेरी हवा पे ज़िंदा

तू बाग़ है मेरा, मैं तेरा परिंदा